Thar पोस्ट न्यूज, नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार और आंध्रप्रदेश को सौगातें दी हैं। युवाओं के लिए भी घोषणाएं की है। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में दो नये एक्सप्रेस-वे बनेंगे। गंगा नदी पर दो नए पुल बनेंगे। वित्त मंत्री ने बिहार में सड़क के लिये 26 हजार करोड़ रुपये का आवंटन रखा है। इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू की बड़ी डिमांड मानते हुए आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज की सौगात मिली है। वित्त मंत्री ने कहा कि पुनर्गठन के वक्त किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे।
आंध्रप्रदेश पर फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में पहली बार आंध्रप्रदेश को बजट में प्रमुखता से जगह मिली है। यह उन कुछ पूर्वी राज्यों में से एक है, जिस पर सरकार का विशेष फोकस है। एपी पुनर्गठन अधिनियम में वित्त मंत्री ने राज्य की पूंजी की आवश्यकता को स्वीकार किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बहुपक्षीय व्यवस्था के जरिए 50,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी। बजट की मुख्य बातें :-
रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2 लाख करोड़.
* आंध्रप्रदेश को 15,000 करोड़ रुपए का विशेष वित्तीय सहयोग दिया जाएगा.
* बिहार में सड़कों के लिए 26,000 करोड़ रुपए देने का ऐलान.
* मुद्रा लोन की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की.
* उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की।
* वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना प्राथमिकता होगी. हॉस्टल बनाने और महिलाओं के लिए स्पेशल स्किल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साझेदारी बनाकर इसे सुगम बनाया जाएगा.
* हमारी सरकार की कृषि, रोज़गार, सामाजिक न्याय प्राथमिकताएं हैं. हमारी प्राथमिकताओं में शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा भी शामिल है.
* कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता प्राथमिकता. दलहन-तिलहन की उत्पादकता-भंडारण बढ़ाएंगे और 30 फ़सलों की 109 क़िस्में जल्द मिलेंगी।
* सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी. ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेंगी.
* PM आवास योजना के तहत शहरों के लिए 10 लाख करोड़ रुपए।