ताजा खबरे
बदलेगा मौसम, फिर सक्रिय होगा सिस्टमबीकानेर के दूल्हे की बारात, बॉर्डर पर रुकी, अरमान टूटेमेडिकल कॉलेज में श्वसन रोग विभाग की क्लास, फैकल्टी रूम का उद्घाटन, चिकित्सक शिक्षकों की मांग पूरीसत्यनारायण शर्मा भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई) के प्रदेश सचिव बनाए गएबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे का कटमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में प्रेरणादायक संदेशयुक्त पतंगो का विमोचनआखातीज : चंदा उड़ेगा 27 को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने गढ़ गणेश मंदिर में, 28 को सांस्कृतिक संध्याबीकानेर : आग लगने से तीन मोटरसाइकल व साइकल जलकर राखचायनीज मांझे की होली जला कर किया बहिष्कारअच्छी खबर : सेवा का सम्मान, भ्रमण पथ के सेवादारों सम्मान
IMG 20241023 101608 73 बीकानेर के दूल्हे की बारात, बॉर्डर पर रुकी, अरमान टूटे Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर के दूल्हे शैतान सिंह की अटारी बॉर्डर पर बारात रुक गई है। टूट गए अरमान। भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन पर भारी पड़ा पहलगाम हमला।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले शैतान सिंह की शादी पाकिस्तान में तय हुई थी. वह अपने बंधु बांधवों के साथ गुरुवार को पाकिसतान के लिए निकल भी गए, लेकिन उन्हें अटारी बॉर्डर पर रोक दिया गया. उन्हें पता चला कि पहलगाम आतंकी हमले की वजह से भारत सरकार ने बॉर्डर बंद कर दिए हैं. उन्होंने पहलगाम हमले की तो निंदा की, लेकिन कहा कि इस घटना से उनकी हसरतों पर भी ब्रेक लग गया है. कहा कि उधर, पाकिस्तान में बैठी उनकी दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

img 20250425 0005025506772077904306946 बीकानेर के दूल्हे की बारात, बॉर्डर पर रुकी, अरमान टूटे Bikaner Local News Portal देश

शैतान सिंह ने बताया कि हालात को देखते हुए इस शादी को फिलहाल टाला जा रहा है. कहा कि दोबारा यह शादी कब हो सकेगी, यह कोई बताने वाला नहीं है. शैतान सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं. आज भी उनकी दादी और चार चाचा पाकिस्तान में रह रहे हैं. जबकि बंटवारे के वक्त उनके पिता भारत आ गए थे. उन लोगों की रिश्तेदारियां भी वहीं हैं. इसी क्रम में उनके भाई शैतान सिंह की शादी तय हो गई थी. इस शादी के लिए वह अपने बंधु बांधवों के साथ पाकिस्तान जा रहे थे.

इस वजह से बंद हुआ बॉर्डर:

उधर, दुल्हन के घर वाले भी इस शादी की सभी तैयारियां पूरी कर चुके हैं. खुद दुल्हन हाथों में मेंहदी सजाए बारात आने का इंतजार कर ही है. इधर, जैसे ही उनकी बारात अटारी बॉडर्र पर पहुंची, सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले की वजह से लिया गया है. उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा की. कहा कि इनकी वजह से भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन की वैवाहिक बंधन में बंधने की हसरतें अधूरी रह गई हैं.

मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने मजहब पूछकर 26 लोगों को गोली मार दी थी. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. हालात को देखते हुए भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसमें सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए बॉर्डर बंद कर दिए हैं।


Share This News