ताजा खबरे
IMG 20221108 170941 1 विदेशी दुल्हन अब गाय का दूध निकलना सीखेगी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। इंग्लैंड की एक युवती अब भारतीय रंग में रंग चुकी है। मैं प्रतिज्ञा लेती हूं कि अपने पति का साथ हर पल दूंगी’, यह शब्द थे इंग्लैंड की 26 वर्षीय महिला हेना हॉबिट के. शादी की सभी रस्मों के बाद नव दंपत्ति ने शपथ ली कि एक-दूसरे का हर वक्त साथ देंगे और हर मुसीबत में खड़े रहेंगे. आगरा के नगला गांव के 28 वर्षीय युवक पालेंद्र सिंह के संपर्क में सोशल मीडिया ऐप के जरिए से आई. उसके बाद दोनों सोशल मीडिया ऐप पर धार्मिक ज्ञान को पॉडकास्ट के जरिए शेयर करते थे और एक दूसरे के धार्मिक ज्ञान की तरफ आकर्षित रहते थे.पालेंद्र सिंह आगरा की प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर का कार्य करते हैं.कोरोना की पहली लहर के दौरान वह सोशल मीडिया ऐप पर अपने पॉडकास्ट शेयर किया करता था. उसी दौरान मैनचेस्टर की युवती हैना (नर्स) के संपर्क में आया और उसके बाद एक दूसरे के धर्म से जुड़े हुए विचार शेयर होते चले गए. उसके बाद इंस्टाग्राम की आईडी और टेलीग्राम की आईडी भी शेयर की और बात आगे बढ़ती चली गई. लड़के ने बताया कि 3 साल के अफेयर के बाद हम दोनों ने आपसी सहमति और दोनों परिवारों की सहमति के बाद यह निर्णय लिया कि अब शादी के बंधन में बंध जाएं. हैना और पालेद्र की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ बमरौली कटारा के गांव के गाड़े का नगला के श्री शक्ति मंदिर पर संपन्न हुई.गाय का गोबर और दूध निकालना सीखेगी दुल्हन : मंदिर के महंत श्रीविवेकानंद गिरी नाथजी ने दोनों को आशीर्वाद दिया. हैना ने बताया कि उसको भारतीय रीति-रिवाज बहुत अच्छे लगते हैं और वह उनसे प्रभावित है. शादी के बाद मैं धीरे-धीरे हिंदी सीखने की कोशिश करेगी और भारतीय परिवार के परिवेश में ढलने की कोशिश करेगी. हैना ने बताया इंग्लैंड के माहौल और यहां गांव के माहौल में बहुत अंतर है, लेकिन वह हर परिस्थिति में ढलने की कोशिश करेगी और जरूरत पड़ने पर अपने पति और परिवार वालों का हर कार्य में सहयोग करेगी. बल्कि उसने बताया कि अगर वह गांव में रहती है तो वह गाय का गोबर और दूध भी निकालना सीखेगी.


Share This News