ताजा खबरे
खास ख़बर : बीकानेर में यहां बनी थी पहली सड़क ! धोरों में काली कालीन बिछते देख दंग रह गए थे बीकानेरवासी!बीकानेर में यहां आग लगने से मचा हड़कंपबीकानेर में आग लगने से पांच झुलसेराजस्थानी युवा रचनाकारों के साथ युवा साहिती कार्यक्रम संपन्नआखातीज : जूनागढ़ गढ़ गणेश के 538 लड्डुओं का भोग लगा मनाया बीकानेर का स्थापना दिवस **तेरापंथ भवन में होंगे वर्षीतप के पारणेबीकानेर की इस कॉलोनी की दुकान में लगी आगबीकानेर में दो अवकाशों की घोषणा, जिला कलेक्टर के आदेशबीकानेर स्थापना दिवस : मीडिया का बदलता स्वरूपः तब और अब विषयक संगोष्ठी आयोजितबीकानेर में दो जने फांसी के फंदे पर झूलेदेश-दुनिया की प्रमुख खबरों पर एक नज़र
WhatsAppImage2022 08 29at4.22.34PM समाचारों की लिस्ट में फ़्लैश हुई एक प्रेरित न्यूज, आप भी बदल सकते है ऐसे अपना जीवन! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। दृष्टिबाधित  माहेश्वरी महिला ने किया नया कीर्तिमान स्थापित।
सुश्री सुनीता मोहता सुपुत्री श्री बजरंग लाल मोहता ने हाल ही में आयोजित आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी व्याख्याता की परीक्षा में एक गौरवमयी स्थान प्राप्त करते हुए न केवल बीकानेर माहेश्वरी समाज को एक नया स्थान दिलाया बल्कि नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। सुश्री सुनीता मोहता के भाई राजेश मेहता ने इस विषय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहन ना केवल राजस्थान स्तर पर 36 वी रैंक प्राप्त की है बल्कि दृष्टिबाधित श्रेणी के अंतर्गत अंग्रेजी व्याख्याता के रूप में संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है! सुश्री सुनीता मोहता की भाभी अनीता मोहता ने भी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ननंद वर्तमान में जहां एक और संगीत का शौक रखती है वही वह राजकीय महिला सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, बारहगुवाड, बीकानेर  में अंग्रेजी साहित्य व्याख्याता के रूप पिछले 12 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रही है!सुश्री सुनीता मोहता की इस उपलब्धि पर जहां एक और मोहता परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है वही माहेश्वरी समाज के कई गणमान्य लोगों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी सुश्री मोहता के पिता बजरंग जी मोहता ने बताया कि मेरी पुत्री की इस उपलब्धि पर ना केवल मोहता परिवार के सदस्य बल्कि संपूर्ण बीकानेर माहेश्वरी समाज भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। थार पोस्ट की और से आपके जज्बे को हैट ऑफ सेल्यूट।


Share This News