Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर जिले के लूणकरणसर के ग्राम खिंयेरां के खेत में बने कुण्ड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में भानीराम जाट ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश खेत में चने की फसल में स्प्रे करने के लिए ढोलकी व कीटनाशक लेकर गया था। जब शाम 4 बजे ताऊ के लड़के भंवरलाल ने बताया कि मुकेश खेत में बने पानी के कुण्ड में गिर गया है।
जब खेत में पहुंचा तो मुकेश की चप्पलें, ढोलकर व कीटनाशक कुण्ड के पास पड़ी थी, ओर मुकेश का शव कुंड में था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकालाकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।