Tp न्यूज। आज दीपावली बोनस एवं मार्च माह का स्थगित वेतन देने के लिए अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने जिला कलेक्ट्रेर बीकानेर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। बोनस एवं मार्च माह का स्थगित वेतन देने के लिए अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने जिला कलेक्ट्रेर बीकानेर को सौंपा ज्ञापन।उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राज्य कार्मिक को दीपावली के पूर्व तदर्थ बोनस का लाभ प्रदान किया जाता रहा है। उक्त बोनस राजस्थान के कर्मचारियों में दीपोत्सव का हर्षोल्लास से मनाने में उत्साह प्रदान करता है। परंतु इस वर्ष अभी तक राज्य सरकार द्वारा तदर्थ बोनस की घोषणा नहीं की गई है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कार्मिकों को बोनस दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है।राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले बोनस कसे दीपावली का त्यौहार मनाने संबंधी खर्चों को पूरा कर पाता है अपितु राज एक और उनको द्वारा किए जाने वाले उक्त खर्चों से बाजार को तेजी मिलती है जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त होती है । मंत्रालयिक कर्मचारी पहले से ही अल्प वेतनभोगी है पूर्व से सरकार द्वारा की गई वेतन कटौती के फल स्वरूप 5 से ₹7000 का प्रत्येक माह में नुकसान उठा रहा है राज्य कार्मिकों के वेतन से की जा रही प्रतिमाह 1 दिन की मासिक कटौती ने कोरोना महामारी के कारण मंदी से जूझ रही राज्य की अर्थव्यवस्था को उबारने में राज्य सरकार को सहयोग प्रदान किया।। आप से विनम्र निवेदन है कि दीपावली के अवसर पर राज्य सरकार में को बोनस दिए जाने के आदेश जारी करें। अन्यथा कर्मचारियों को बोनस के लिए भी आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा। ज्ञापन देते वक्त जितेंद्र गहलोत, देवेंद्र व्यास कमल नयन सिंह, मधुसूदन सिंह , प्रभु दयाल रेगर आदि मौजूद रहे।