Thar पोस्ट न्यूज। देश की राजधानी दिल्ली की अनेक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी लगभग 40 स्कूलों को मेल के जरिए दी गई है।डीपीएस आर के पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया है।फायर और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है। सुबह 7 बजे बम की धमकी के बारे में जानकारी दी गई है। इस समय तक बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। ऐसे में उन्हें वापस घर भेजा गया। इस साल स्कूल, अस्पताल और प्लेन में बम होने के कई झूठे मेल आए हैं। अधिकतर मौकों पर ये धमकी भरे मेल या फोन कॉल झूठे साबित हुए हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बरती जा रही है।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि रात में तकरीबन 11:30 से 12 बजे के बीच बम की धमकी वाला मेल आया था। सुबह जब स्कूल प्रशासन ने मेल चेक किया उससे बाद पुलिस को सूचना दी और बच्चों की छुट्टी कर दी गई। करीब 40 स्कूलों को ये धमकी भरे मेल भेजे गए हैं।
कई टीमें स्कूल के अंदर छानबीन में लगी हुई है, जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, पुलिस तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली के 40 स्कूलों में से डी. पी. एस आर के पुरम के साथ साथ डी. पी. एस वसंत कुंज को भी मेल के जरिये बम की धमकी मिली है। स्कूल को बंद करा गया मौके पर पुलिस जांच कर रही है। मेल में लिखा है,”मैंने इमारत के अंदर कई बम (लेड एजाइड) लगाए। मैंने इमारत के अंदर कई बम (लेड एजाइड) लगाए। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं। यह इमारत को बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएगा, लेकिन बमों के विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। आप सभी को पीड़ा और अंग खोने का हक है। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”