ताजा खबरे
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वारा ‘टॉक शो’ का आयोजन 1 मार्च कोआईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष बने सीए हेतराम पूनिया, उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा9 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितबिजली बंद रहेगीबकाया लीज मनी 30 सितम्बर तक एकमुश्त जमा करवाए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूटट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी. एल. खजोटीया के सम्मानदुबई में हल्दीराम के पहले रेस्टोरेंट का केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने किया उद्घाटन26 फरवरी को फल ओर सब्जी मंडी बंद रहेगीदस्तावेज हमारे इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं के जीवंत प्रमाणः राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडेलेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपाल
12 मुरलीधर व्यास नगर में धमाके से चार युवक झुलस Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर में गेबना पीर रोड पर शनिवार दोपहर तेज धमाके में चार युवक झुलस गये। धमाके के बाद क्षेत्र में दहशत है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि दोपहर में गेबना पीर रोड पर फ्लेट्स से कुछ आगे धमाका हुआ है। इस धमाके में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भेजा गया। विस्फोट स्थल पर छानबीन की जा रही है। विस्फोटक सामग्री यहां कैसे आई? आशंका जताई जा रही है कि महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज से तांबे के चक्कर में तो कोई बम नहीं ले आया। ये भी आशंका है कि दीपावली पर पटाखों की कोई फैक्ट्री तो आसपास काम नहीं कर रही है। सभी घायल मजदूर बताये जा रहे हैं। ट्रोमा सेंटर नर्सिंग इंचार्ज अनिता फ्लोरेंस के अनुसार धमाके में झुलसे चार युवकों के नाम मुरली पुत्र हीरालाल (39), विक्रम पुत्र सज्जन सिंह (23), अश्वनी पुत्र हीरालाल (22), कपिल पुत्र रामलाल (22) है।  युवक पचास प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं।


Share This News