ताजा खबरे
IMG 20210214 WA0139 अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि व राजस्थान एडवेंचर दिवस पर रक्तदान Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Tp news अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही स्वर्गीय मगन बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि व राजस्थान एडवेंचर दिवस पर आयोजनों के दूसरे चरण में जवाहर नगर में 25 युवक व युवतियों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इससे पूर्व जवाहर नगर में मगन बिस्सा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर पूर्व सभापति और भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रवि पारीक, पायनियर नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, मुकेश यादव, शिवरतन, आजाद, केके पारीक, श्याम तिवारी मालेश जैन, अनिल शर्मा, रवि अग्रवाल, संजय गुप्ता सहित अन्य पार्षद व साथी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । वेबीनार के माध्यम से नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन न ई दिल्ली द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से देशभर के पर्वतारोहियों और चैप्टर डायरेक्टर ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।


Share This News