Tp न्यूज। मोहर्रम पर बीकानेर नागौरी लोहार समाज की संस्था नागौरी लोहार समाज सेवा समिति की जानिब से पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में नागौरी लोहार समाज के 83 नौजवानो ने रक्तदान किया।शिविर में सबसे कम आयु 18 साल के नासिर हुसैन ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया
और सबसे अधिक आयु 58 साल के मोहम्मद इकबाल नागौरी ने अपना रक्तदान किया।।रक्तदान करने वालो का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही और आज के दिन इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है अल्लाह आप सबकी दुआएं कबुल करेगा और आपको सफलता देगा
रक्तदाताओं के सम्मान के लिए पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम,निवर्तमान पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, हाजी मकसूद अहमद,कोटगेट थाना एसएचओ धरम पूनिया, सिटी कोतवाली एसएचओ नवनीत जी, डॉक्टर रफीक छिंपा, अब्दुल मजीद खोखर, डॉ अब्दुल वाहिद, डॉक्टर अब्दुल मजीद, मोहम्मद उस्मान, विजय बाफना, उपस्थित थे समिति के संरक्षक मोहम्मद हुसैन नागोरी, मोहम्मद इकबाल नागौरी , समिति अध्यक्ष जाकिर हुसैन नागौरी,सचिव इकरामुद्दीन नागौरी समिति सदस्यगण मोहम्मद यूसुफ नागौरी (नेताजी )
मोहम्मद रियाज, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद शहजाद नागौरी, अजहरुद्दीन,मोहम्मद इरफान, एडवोकेट मोइन,जाकिर पहलवान, मोहम्मद अतीक, सद्दाम हुसैन,आदि सदस्यगणों ने सहयोग प्रदान किया। सम्माननीय अतिथिगण को समिति द्वारा मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।।सभी मेहमानों ने नागौरी लोहार समाज के इस पुनीत कार्य रक्तदान शिविर की प्रशंसा की।