Thar पोस्ट न्यूज। पीबीएम में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के पुत्र तथा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर के 38 वे जन्मदिन पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में पीबीएम के ब्लड बैंक में आयोजित हुए इस शिविर में स्वर्णकार समाज के साथ साथ अनेकों रक्तदाताओं ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक श्रवण कुकरा ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी तथा जयपुर के संजय जैन की प्रेरणा एवं स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा के नेतृत्व में हुए इस शिविर में ब्लड बैंक सुपरवाइजर बजरंग कुमार सोनी, डॉ एन एल महावर, डॉ अरुण भारती, डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ कालूराम, डॉ विकास आदि ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दीं।
शिविर में पुरुषों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। राजू तोषावड़, सुभाष जोड़ा, नंदकिशोर कड़ेल,धर्मचंद डांवर, श्रवण डांवर, पवन व भवानी आदि ने पूरे शिविर की व्यवस्थाओं को संभालते हुए सहयोग किया।