ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
IMG 20201106 WA0173 कोरोना पीड़ितों के लिए रक्तदान के साथ प्लाज्मा डोनेट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन रक्तदान के साथ प्लाज़्मा दान के लिए भी हुई सक्रिय!
गौतम 5 वें तो नरसिंह बने 6वें प्लाज़्मा डोनरफिक्र-ए-मिलत ब्लड हेल्पलाइन के सभी मेम्बर अपने दिल मे फिक्र रख कर रात और दिन लोगो की मदद कर रहे है।फिक्र-ए-मिल्लत के सचिव अबरार रोशन ने बताया कि हेल्पलाइन के सभी सदस्य रक्त के जरूरतमंद लोगों का एक कॉल आने पर लोगों की मदद के लिए रात और दिन तैयार रहते है।इसी क्रम में फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष रफ्तार खान का कहना है कि हमारी टीम लोकडाउन के समय भी ब्लड सेवा के साथ साथ और भी अनेक कार्य कर रही थी जिसमे ब्लड सेवा अभी भी जारी है।
फिक्र-ए-मिल्लत के उपाध्यक्ष एवं रक्तप्रभारी अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए गौतम गिरी ने बीकानेर निवासी सूरजकरण व्यास जो पी बी एम covid 19 स्पेशलिटी सेंटर भर्ती है उनके लिए इंसानियत के नाते अपना कीमती प्लाज्मा दान कर उनकी जान बचाने का सराहनीय प्रयास किया ।
वही एक दूसरे केस में नरसिंह जोशी ने लियाकत अली तंवर को अपना कीमती प्लाज़्मा दान कर इंसानियत के परचम को बुलंद कीया।

फिक्र-ए-मिल्लत के रक्तप्रभारी एवं समाज सेवी अबरार कायमखानी कहा कि हमारी सोसाइटी अब तक 218 यूनिट ब्लड,13 प्लेटलेट्स व 5 प्लाज़्मा डोनेट करवा चुकी है!रक्तप्रभारी शाहिद खान कायमखानी ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 नवम्बर को कोठारी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मन्नत के लिए सादिक शेख ने रात को 2 बजे प्लेटलेट्स डोनेट करके इंसानियत का फ़र्ज़ निभाया।

फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य फरियाद नज़ीर खान, मोहम्मद अनीश उस्ता,अब्दुल लतीफ उस्ता, बंटी गौरी, अकबर शेख, साबिर राव, असलम खान सहित पूरी टीम फिक्र ए मिल्लत ने युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान व कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगो को प्लाज़्मा दान करने की अपील की है।


Share This News