


Thar पोस्ट न्यूज, राजस्थान। क्षेत्र के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि आज रात्रि को सिविल डिफेंस की ओर से मॉक ड्रिल प्रस्तावित है और इसके साथ ही “ब्लैकआउट“ अभ्यास भी होना है। इसकी अवधि 8.15 से 8.30 बजे होगी। पूर्ण ब्लैक आउट किया जाएगा। सभी नागरिकों को यह करना होगा :



- इसलिए रात्रि को जब भी आपको सायरन की आवाज सुनाई दे तब सभी अपने घरों की, कमरों की, गाड़ियों की जितनी भी लाइट है उनको बंद कर लेना है। किसी भी प्रकार से रोशनी नजर नहीं आनी चाहिए।
- अगर बाहर घूम रहे हैं और सायरन सुनाई देता है तो तुरंत घरों के अंदर जाकर सुरक्षित बैठ जाएं और खिड़की दरवाजे और लाइट बंद कर ले।
- कोई भी वाहन रास्ते पर चल रहा है तो वह लाइट बंद करके वहीं पर खड़ा हो जावे।
- 15 मिनट बाद और एयररेड क्लियर होने का दुबारा सायरन बजने पर ही रवाना होना है और लाइट जलानी है।
ध्यान रखें आज ब्लैक आउट अभ्यास है इसलिए सायरन की आवाज सुनते ही हर प्रकार की लाइट बंद कर लें और इस “ब्लैकआउट” अभ्यास को सफल बनाएं..
अफवाह पर ध्यान ना दें.. यह एक अभ्यास है किसी भी प्रकार से चिंता करने व डरने की आवश्यकता नहीं है..सावधान रहे – सुरक्षित रहे – सतर्क रहे। राजस्थान पुलिस द्वारा जारी




