TP न्यूज। आज शुकवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती सुशासन दिवस पर भाजपा जूनागढ़ और लालगढ़ मण्डल द्वारा महिला मण्डल विद्यालय सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल संबोधन को बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से देखा और सुना गया।
कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत के संयोजन और जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री और लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उपस्थित जनों ने 9000 किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त ऑनलाइन जारी करने तथा ऐतिहासिक कृषि सुधार बिलों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुना।इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती सुशासन दिवस पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण करते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित की गई तथा अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़े राजनीतिक संबोधन एवं कविताओं को भी स्क्रीन पर दिखाया गया।कार्यक्रम प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने अपने संबोधन में सुशासन दिवस पर श्रद्धेय अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को सदैव कृषि और किसान के हितों में कार्य करने वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाएं मोदी जी की सरकार के किसान हितैषी कार्यों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि चंद लोगों द्वारा मोदी सरकार को झूठा बदनाम करने के उद्देश्य से कृषि बिलों पर भ्रम फैलाए जाने और वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा से कृषि सुधारों और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का झांसा देने वाले विपक्षी दल आज किसानों के हित में बड़े-बड़े बयान और घड़ियाली आंसू बहाने की नौटंकी कर रहे हैं।जिला मंत्री मनीष आचार्य ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अटल जी द्वारा चलाए गए कृषि सुधार कार्यक्रमों को अनवरत जारी रखने तथा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक सरकार किसानों के साथ है तथा यूरिया नीम कोटिंग, सोलर पम्प, न्यूनतम समर्थन मूल्य वृद्धि, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिग, आधारभूत संरचना कोष की स्थापना जैसे ऐतिहासिक फैसले किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में शानदार प्रयास हैं।जिला मंत्री कौशल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता और उपलब्धियों से घबराकर कुछ विपक्षी दल और देश विरोधी तत्व जानबूझकर कुछ किसान संगठनों में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं जिसे देश की जनता भली-भांति समझ चुकी है और मोदी जी के कृषि सुधारों पर पूरी तरह से विश्वास करती है।इस अवसर पर जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री और लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा किसान हित में किए गए रिकॉर्ड सरकारी ख़रीद,मधुमक्खी पालन सुधार, आधुनिक कृषि संस्थान स्थापना इत्यादि को किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने वाले कदम बताया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी अशोक प्रजापत, जिला मंत्री मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह परिहार, रामकुमार व्यास ओम राजपुरोहित पार्षद अनूप गहलोत,मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह,
हरि सिंह राजगुरु, शिवशंकर मेघवाल, मो. फारुख चौहान,चेतन धाबाई, महेश शुक्ला, श्याम मोदी, विश्वजीत सिंह, अशोक रावत,प्रमोद खत्री, रामपाल सेन, शोभा सारस्वत विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, मंजूलता रावत, गजेंद्र सिंह, भवानीशंकर मोदी, युवराज पुरोहित, उमाशंकर सोलंकी, मुकेश मोदी करणपाल सिंह, मुकेश रामावत, गायत्री सुथार, गोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।