Tp न्यूज़। बीजेपी के बीकानेर संभाग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने आज यहाँ प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार जन विरोधी है। भाजपा पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया और मर्यादित जन आंदोलन के जरिये उठा रही है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को सभी मंडलों के बिजली विभाग में ज्ञापन दिया जाएगा। 2 सितम्बर को उपखंड कार्यालयों पर धरना देंगे। 4 सितम्बर को जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे। चौधरी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार को आमजन और किसानों से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार की अनेक विफलताएं गिनाई। इस अवसर पर बीजेपी के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात ताराचंद सारस्वत, विजय आचार्य, मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, मनीष आचार्य, अनिल शुक्ला आदि पधादिकारी मौजूद रहे।