Thar पोस्ट, बीकानेर। सेवा ही संगठन अभियान-2 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर जिले तक अनेको सेवा संस्थाए, प्रकल्पों आदि को साथ लेकर कोरोना महामारी के संकट काल में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सेवा कार्य मे जुटे है।सेवा के क्रम को बनाए रखते हुए भाजपा कार्यकर्ता पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में आगामी दिनों में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे।रक्तदान सेवा कार्य प्रमुख एवं भाजपा के शहर जिला मंत्री कौशल शर्मा ने बताया कि आगामी दिनांक 4 मई से 7 मई तक चार दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रेल्वे स्टेशन के सामने होटल वृन्दावन रीजेंसी में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित तरीके से रक्तदान शिविर चलेगा।जिला मंत्री कौशल शर्मा ने बताया कि इस महा रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेठ श्री तोलाराम सुराणा मेमोरियल ट्रस्ट एवं मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी आगे आए है। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा एवं सेवा के कार्यो में और भी सेवाभावी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
आज शनिवार को एक बैठक का आयोजन कर रक्तदान शिविर की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थियों के कारण पीबीएम अस्पताल रक्त की कमी से जूझ रहा है। कोरोना वैक्सीनशन अभियान के चलते सीमित रक्तदाता है, अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार से रक्त की कमी न हो इसलिए रक्तदान शिविर की वहृद् योजना बनाई गई है।
बैठक में शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, कौशल शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष वेद व्यास, मोहनसिंह वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक सोहन सिंह पड़िहार, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।