Tp न्यूज़, बीकानेर । शहर भाजपा की केन्द्रीय बजट पर ऑनलाइन परिचर्चा रविवार को।
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए आम बजट पर शहर भाजपा बीकानेर द्वारा रविवार, 07 फरवरी को दोपहर 4.00 से 5.00 बजे के मध्य ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन रखा गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित बजट परिचर्चा और उसमें हुए निर्णय की क्रियान्विति के रूप में जिला स्तर पर भाजपा संगठन की बजट परिचर्चा का आयोजन रखा गया है। परिचर्चा में बजट के प्रावधानों और सकारात्मक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा के साथ इसका अनुमोदन और केन्द्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा। सिंह ने बताया कि रविवार, 07 फरवरी को दोपहर 4:00 से 5:00 के मध्य होने वाली इस ऑनलाइन परिचर्चा में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य हिस्सा लेंगे।
मनोहर का दबदबा बरकरार,युवाओं ने भी दिखाया दम
बीकानेर। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को नाल रोड पर प्रदेशाध्यक्ष शैलेश पेडिवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से हो रही इस प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में 40 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्राइल मैन में मनोहर लाल प्रथम,मनीष थोरी द्वितीय,बिरमाराम तृतीय रहे। अंडर 16 लड़कों में 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में खेताराम,रविन्द्र व कपिल पहले तीन स्थानों पर रहे। इसी तरह अंडर-14 लड़कियों में 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में हर्षिता जाखड़ प्रथम,बंसती कुमावत द्वितीय तथा कशिश चौधरी तीसरे स्थान पर रही। दस किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर – 14 बालक वर्ग में बजरंग ने पहला,मनफूल ने दूसरा तथा दिनेश गाट ने तीसरा स्थान हासिल किया। विश्वकर्मा ने बताया कि तकनीकी निर्णायक की भूमिका में राधेश्याम विश्नोई,राधाकिशन छंगाणी,जितेन्द्र सिंह और किशन कुमार पुरोहित ने निभाई। रोड व्यवस्था बनाएं रखने में सुखदेव गहलोत,रतनलाल सुथार,फूसे खां,हीरालाल,कमल किराडू,महफूज अली व रामसुख ने सहयोग किया। रविवार को बॉयज अंडर-18,गल्र्स अंडर-18 व अंडर-16 व गल्र्स सीनियर की स्पर्धाएं होगी। इससे पहले प्रायोजक विष्णु ग्रुप व गुप्ता एजेन्सी का आभार जताया।
राष्ट्र की प्रगति चाहते है तो संगठन में शक्ति की महत्ता समझें – डॉ. अर्पिता गुप्ता
Tp न्यूज़, बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में मैं भारत हूं संघ परिवार का सम्मेलन रखा गया। जिसमें संघ परिवार की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य भारत मां को सम्मान दिलाना| देश मे या विदेश मे भारत को सब भारत ही बोले । अपने देश में यह सकारात्मक बदलाव लाना है तो हम सबको मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा।
संस्थान के महामंत्री त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि भारत देश का नाम इंडिया अंग्रेजों ने रखा था जो की गुलामी का प्रतिक है।
संस्थान के कार्यालय अध्यक्ष आशीष गर्ग ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई|
कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पार्षद सुमन छाजेड़ को सचिव, मधु खत्री को महामंत्री, रोहित भारती गोस्वामी को उपाध्यक्ष, रुपाली रावत को कार्यालय प्रभारी, वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित को उपसचिव,हैदर अली मौलानी को सह मीडिया प्रभारी,सारांश रावत को कार्यालय उपाध्यक्ष,हसन खान को प्रवक्ता,सीमा खतूरिया को उपकोषाध्यक्ष्य व निशा लिम्बा, मोहम्मद जावेद, पवन कुमार कस्वां, श्याम पंडित, रिमझिम जैन को कार्येकरिणी सदस्य बनाया गया |
सम्मलेन की सफलता मे निशा जैन, रामकिशन, सुखचैन, महेंद्र,ध्रुव लिंबा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही