ताजा खबरे
IMG 20211216 WA0207 भीषण सर्दी की चेतावनी, रहें सावधान * विजय दिवस पर बीजेपी ने किया दीपदान ** हिमालय परिवार का आयोजन*** 11 प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। आगामी कुछ दिनों में भीषण सर्दी की चेतावनी जारी की गई। इसमे 19 दिसंबर को अत्यधिक सर्द होने की बात कही गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विभाग ने उत्तर भारत, सौराष्ट्र और कच्छ में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में तापमान गिरना तय है। 17 से 21 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में शीतलहर के हालात बन सकते हैं। 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में और 19 से 21 दिसंबर तक पश्चिम उत्तर प्रदेश में यही स्थिति रहेगी। राजस्थान के अनेक जिलों में पहले से ही तेज़ सर्दी से हालात पस्त है।अगले 4 से 5 दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अलावा गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेंटीग्रेड गिर सकता है। पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में यह गिरावट 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की रहेगी। अगले दो दिन पंजाब और हरियाणा में सुबह घने या बहुत घने कोहरे का अनुमान जताया गया है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 17 दिसंबर को बहुत घने कोहरे के हालात बनेंगे।दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हल्के बादल छाने और बारिश का भी अनुमान जताया है।

विजय दिवस पर शहर भाजपा द्वारा दीपदान कार्यक्रम का आयोजन

Thar पोस्ट बीकानेर । वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की विजय के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने पर विजय दिवस के अवसर पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पब्लिक पार्क स्थित कीर्ति स्तंभ परिसर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के साथ इस ऐतिहासिक युद्ध में देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में संपूर्ण कीर्ति स्तंभ परिसर को दीपमालाओं से रोशन कर भारत माता की जय, वन्दे मातरम और देश के वीर शहीद अमर रहे जैसे देशभक्ति नारों से गुंजायमान कर दिया गया ।

वर्ष 1971 के इस युद्ध में भारतीय सेना का हिस्सा रहे सेना मेडल कर्नल हेमसिंह शेखावत, कर्नल मोहन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डॉ. सुषमा बिस्सा इत्यादि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

सेना मेडल कर्नल हेमसिंह शेखावत ने इस अवसर पर युद्ध के संस्मरण सुनाते हुए विस्तार से भारतीय सेना की रणनीति और दुश्मन के छक्के छुड़ाने में भारतीय सेना के कौशल और युद्ध पराक्रम की जानकारी दी ।

कर्नल हेम सिंह ने बताया कि 1971 का भारत पाकिस्तान का युद्ध, 3 दिसंबर को पाकिस्तान द्वारा शुरू किया गया । भारतीय सेना ने शूरवीरता और पराक्रम का नया इतिहास रच दिया । परिणामस्वरूप बांग्लादेश के नाम से एक नया देश बना,भारतीय सेना का सौ किलोमीटर तक पाकिस्तान की सीमा मे कब्जा हो गया। पाकिस्तान के लगभग एक लाख सैनिको ने शर्मिन्दगी के साथ भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। विश्व के युद्ध इतिहास में इतनी बड़ी विजय भारतीय सैनिको के शौर्य औऱ पराक्रम का परिणाम था ।

कर्नल मोहन सिंह शेखावत ने 1971 के युद्ध में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व और लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के योगदान का स्मरण करते हुए बीकानेर के वीर योद्धाओं के योगदान को भी याद किया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित जनों को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस महान और ऐतिहासिक विजय गाथा को लिखने के लिए भारतीय सेना को साधुवाद दिया। संचालन जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने किया ।इस अवसर पर एड. मुमताज अली भाटी, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, मधुरिमा सिंह, सुषमा बिस्सा, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, सुमन कँवर शेखावत, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, कमल आचार्य, सोहनलाल चांवरिया, सुमन छाजेड़, संजय गुप्ता, जगदीश सोलंकी, शिखरचंद डागा, मघाराम नाई, पुखराज स्वामी, मूलचंद नायक, विमल पारीक, विजय कुमार शर्मा, भारती अरोड़ा, दीपक यादव, उपासना जैन, भगवती स्वामी, कपिल शर्मा, अभय पारीक,गोपाल चौधरी, प्रीती चांडक, पूर्वा चांडक,घनश्याम लोहिया, जतिन सहल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Thar पोस्ट। हिमालय परिवार द्वारा पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर “एक दीपक -शूरवीरों के नाम दीप प्रज्जवलित किये गये । उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा सहित नरेश अग्रवाल, शिव कुमार वर्मा, गोविंद शर्मा, मालेश जैन, श्रीमती मालेश ने पुष्पांजलि भी अर्पित की । इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह ने सेना की उपलब्धियों के विषय पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की विशेष सुविधाओं की जानकारी दी और सेना के जवानों के कार्य कौशल के बारे में विस्तार से बताया ।

11 प्रतिभाएं “प्रज्ञा सेवा सम्मान” से सम्मानित हुईं

img 20211216 wa00834115669336849584022 भीषण सर्दी की चेतावनी, रहें सावधान * विजय दिवस पर बीजेपी ने किया दीपदान ** हिमालय परिवार का आयोजन*** 11 प्रतिभाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट प्रज्ञालय संस्थान द्वारा विभिन्न कला अनुशासन से जुड़ी 11 प्रतिभाओं यथा आशाराम शर्मा, उमाशंकर व्यास, पवन भोजक, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, भवानी सिंह, भंवर लाल रतावा, मीनाक्षी जोशी, विष्णु व्यास, जितेंद्र शर्मा एवं हरि नारायण आचार्य को संस्था द्वारा माला, शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र अर्पित कर सम्मानित किया गया
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध साहित्यकार रंगकर्मी डॉ. अर्जुन देव चारण ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करना सामाजिक दायित्व निर्वहन करने जैसा है इससे प्रतिभाओं को अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन मिलता है |
सम्मान समारोह में प्रज्ञालय संस्थान के प्रबंध निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में इन 11 प्रतिभाओं ने जिस तरह पुस्तक संस्कृति के संवर्धन हेतु समर्पित भाव से जो उपकर्म किए वह प्रशंसा योग्य है
सभी प्रतिभाओं का संक्षिप्त परिचय वरिष्ठ शाइर कथाकार क़ासिम बीकानेरी ने पेश किया |
प्रज्ञा सेवा सम्मान के अवसर पर साक्षी रहे शंभू दयाल व्यास, डॉ. नितिन गोयल, आत्माराम भाटी, राजेश रंगा, कमल रंगा, शैख़ लियाकत अली, विप्लव व्यास, उस्मान हारुन, विक्रम स्वामी , रवि मारू, पूजा राम राव, राहुल रंगा, राजेश छंगाणी, श्रीमती सुषमा रंगा, श्रीमती विभा रंगा, डॉ बलदेव व्यास, बी जी जोशी समीउल हसन कादरी, इमरान खान, सुनील गज्जाणी , राम प्रसाद आचार्य, स्वामी मंजू राव, गरिमा सांखला, घनश्याम, संतोष कुमार शर्मा, सुमन आचार्य, मनीष भाटी, विपुल गोस्वामी, उमेश पुरोहित, उमाशंकर मुथा, हेमंत छंगाणी, दिनेश श्रीमाली, कृष्ण चंद्र पुरोहित एवं सुनील कुमार व्यास उपस्थित थे।
सम्मान समारोह का संचालन पुनीत कुमार ने किया सभी का आभार राजेश रंगा ने ज्ञापित किया |


Share This News