Thar पोस्ट बीकानेर। बीकानेर शहर भाजपा द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों के खिलाफ शुक्रवार, 10 दिसंबर को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है । भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं 11 अन्य वीर सैनिकों के बुधवार को तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में आकस्मिक निधन के कारण पूरा देश स्तब्ध है एवं यह एक राष्ट्रीय शोक की घड़ी है ।उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों के लिए गहरी पीड़ा और दुख के ऐसे समय को देखते हुए शहर भाजपा द्वारा शुक्रवार को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित किया गया है ।जिला मंत्री और मीडिया विभाग प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार शीघ्र ही जन आक्रोश रैली और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की नई तिथि तय कर सभी कार्यकर्ताओं को सूचना प्रेषित कर दी जाएगी ।
Thar पोस्ट। बीकानेर में आज शाम कोरोना की रिपोर्ट जारी हुई। इसके अनुसार आज
कुल सेम्पल- 781
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 22
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 20
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट