ताजा खबरे
नवतपा पर राजस्थानी कहावत का गहरा है अर्थ : ”दोए मूसा, दोए कातरा,ए मूसा, दोए कातरा’…अर्थ है गहरा, आप भी समझिएदिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौतराजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर में
IMG 20220818 090340 13 शहर भाजपा विधि प्रकोष्ठ शिवबाड़ी व जूनागढ़ मंडल कार्यकारिणी का गठन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़ बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के शिवबाड़ी मंडल में विधि प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक एड. श्यामसुंदर सारस्वत ने शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एड. नरेंद्र कुमार सोनगरा की सहमति से मंडल कार्यकारिणी का गठन किया है।शिवबाड़ी मंडल विधि प्रकोष्ठ की नवगठित कार्यकारिणी में एड. संजय बिश्नोई और एड. गणेश कंसारा को मंडल सहसंयोजक तथा एड. प्रशान्त शुक्ला, एड. अनिरुद्ध धारीवाल, एड. राजू सिंह, एड. ललित घारू और एड. महावीर विश्नोई को मंडल कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।

शहर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जूनागढ़ मंडल कार्यकारिणी का गठन

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के जूनागढ़ मंडल में विधि प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक एड. यशपाल तंवर ने शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एड. नरेंद्र कुमार सोनगरा की सहमति से मंडल कार्यकारिणी का गठन किया है।जूनागढ़ मंडल विधि प्रकोष्ठ की नवगठित कार्यकारिणी में एड. प्रदीप खत्री और एड. नरेश शर्मा को मंडल सह संयोजक तथा एड. बृज विष्णु राजपुरोहित, एड. सत्येंद्र रतन मोदी, एड. निर्मल तंवर, एड. राजकिशोर राजपुरोहित और एड. कमलजीत सिंह को मंडल कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।


Share This News