ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 101 विधायक गोदारा ने इसलिए भेजा पत्र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया के कई गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  के भवन बनकर तैयार हुए लगभग 1 वर्ष  हो चुके हैं फिर भी स्वास्थ्य केंद्र पुराने भवनों में कार्यरत है जिससे आमजन व मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।  यह बात उन्होंने 6 सितंबर रविवार को प्रभारी मंत्री श्री साले मोहम्द जी  ने जब बैठक ली थी  तो उनके समक्ष भी यह बात रखी थी कि जब नए भवन बनकर तैयार हो चुके हैं तो उनको चालू किया जाए व मॉडल सी एच् सी भी  बनाई जाए  ।इसके लिए उन्होंने cmho को पत्र लिखा कि गुसाईसर ,कतरियासर , खियेरा , गारबदेसर ,अर्जुनसर , मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन बनकर तैयार हुए हुए लगभग 1 वर्ष हो चुका है फिर भी यह पुराने भवनों में कार्यरत है इस कोरोना काल को देखते हुए इनको नए भवनो में अति शीघ्र स्थानांतरण कर किया जाए जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े वह कालू सामुदायिक स्वास्थ्केंद्र को एक मॉडल सी एच् सी  बनाये जाने की बात कही ।


Share This News