



Tp न्यूज़। बीकानेर में शुक्रवार को बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वालो का टीकाकरण किया जाएगा । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले सहित पूरे प्रदेश में वेक्सीन की डोज नही मिलने से विगत कई रोज से युवा वर्ग वालो का टीकाकरण नही हो पा रहा था । ऐसे में हमने बची हुई कुछ डोज को काम मे लेने का फैसला किया है ताकि युवाओं में टीकाकरण को लेकर निराशा ना हो । आरसीएचओ ने बताया शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग वालो के सेशन आयोजित किये जाएंगे जिसमे बीकानेर शहर में फोर्ट डिस्पेंसरी व पीबीएम के केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लूणकरणसर , नोखा , पाँचू , कोलायत , गड़ियाला , हादां , खाजूवाला , पूगल , छतरगढ़ में टीकाकरण किया जाएगा । जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखे क्योंकि पिछले कई दिनों से वेक्सीनेशन का कार्य ठप्प था तो जाहिर सी बात है बुकिंग को लेकर माथापच्ची ज्यादा रहेगी । वंही शुक्रवार को 45+ वालो के सेशन बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे ।


विफा का मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण अभियान सर्वोदय बस्ती में बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर का घर घर मास्क एवं सेनेटाइजर शीशी वितरण अभियान आज बीकानेर पश्चिमी विधान सभा के सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में किया गया । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि राजीव यूथ क्लब के सहयोग से सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में आशीर्वाद भवन के सामने वाली गलियों में,हनुमानजी की टाल के आस-पास गलियों में बद्री विशाल केम्पस के आस पास घर घर मास्क,एवं सेनेटाइजर शीशी वितरित की गई । आज का वितरण विफा महिला मोर्चा की जिला सचिव विजयलक्ष्मी पारीक के सान्निध्य में किया गया । साथ ही विफा के जिला संगठन महामंत्री नारायण पारीक सरकारी गाइड लाइन की पालना की घर घर समझाइश कर रहे थे । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास,जिला महामंत्री नारायण पारीक,जिला सचिव छोटूलाल चुरा,के सी ओझा,सुभाष पुरोहित,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मधु शर्मा,सचिव सीमा पारीक,व विजयलक्ष्मी पारीक का सहयोग रहा ।
“खुशियों के पल” प्रतिभा दिखाओ सम्मान पाओ ऑनलाइनअर्पण सेवा समिति एवं महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर द्वारा ऑनलाइन कॉम्पिटीशन ‘खुशियों के पल’ प्रतिभा दिखाओ सम्मान पाओ ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रतियोगिता का नाम एवं प्रतिभागी का नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखना होगा अपना नाम हिंदी में लिखना होगा ताकि कोई गलती न रहे। यह रजिस्ट्रेशन दिनांक 05-06-2021 से होंगे। जिसमे डांसिंग, सिंगिंग, प्ले, करतबबाजी, कुकिंग, मेंहदी, पेंटिंग, कविता, हस्तलेखन जैसे बहुत सी अनेक एवं दिलचस्प एंट्रीज होंगी। लॉकडाउन में अपने अंदर छुपे हुनर को सभी के सामने लाने के उद्देश्य से महिला हुनर केंद्र बीकानेर एवं अर्पण सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका श्रीमती रेशमा वर्मा ने बताया दिनांक 15-06-2021 तक आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।रेशमा वर्मा – 8058706206
राजकुमार भाटिया- 7976768153
कमल कसेरा- 7737102040
भाजपा लालगढ़ मंडल द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत सेवा कार्य लगातार जारी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष और द्वितीय कार्यकाल के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी लालगढ़ मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई दिनों से जारी “सेवा ही संगठन” अभियान के अंतर्गत गुरुवार को को मंडल अध्यक्ष विनोद करोल के नेतृत्व में डूडी सदन, रामपुरा बस्ती में वार्ड नम्बर- 15 के स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया।भाजपा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल ने बताया कि केंद्र सरकार के कुल 7 वर्ष पूर्ण होने पर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर अनेक प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं और इसी क्रम में आज गुरुवार को वार्ड नम्बर- 15 के स्वच्छता कर्मियों का माल्यार्पण कर और शाल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए इन फ्रंट लाइन कोरोना वोरियर्स का उनके सेवा कार्यों के लिए उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल के साथ जिला मंत्री कौशल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश बापेउ, धर्मपाल डूडी, विश्वजीत सिंह पंवार, अशोक रावत, विजयलक्ष्मी राजपुरोहित, मंजूलता रावत, भगवानाराम भाटी, प्रेम सिंह , श्रवण इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।



