ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20250514 WA0034 scaled भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की अध्यक्षता में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर बैठक हुई  बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी व प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया उपस्थित रहें। अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है ऐसे में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह हमारी सेना के लिए निकाला जा रहा सामाजिक कार्यक्रम है इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी तिरंगा यात्रा संभाग स्तर के साथ जिला और फिर विधानसभा क्षेत्रवार भी निकाली जाएगी। प्रदेश मंत्री और संभाग समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने बताया इस यात्रा का उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना और सेना को सम्मान देना है ये इस यात्रा को गैर राजनीतिक रखा जाएगा सभी राजनीतिक दलों के साथ इसमें बड़े पैमाने समाज, पूर्व सैनिकों, उनके परिवार, छात्रों, साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षिकण संस्थाओं, सभी समुदायों, व्यापारियों, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों को सेना के सम्मान में इसमें भाग लेने का आग्रह किया जाएगा।

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है भारत ने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह सेनाओं का मनोबल बढ़ा आमजन में विश्वास था हमारा प्रधानमंत्री और हमारी सेना देश के नागरिकों की रक्षा करेंगे जिसको पूरे विश्व ने देखा है और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया है आतंक और आतंकियों का अंत करने का काम हमारी सेना ने किया है उनके सम्मान में हम तिरंगा यात्रा निकलेंगे और सैनिकों को सम्मान देंगे।

शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले बीकानेर में 16 मई को शाम 4 बजे रत्नबिहारी पार्क से तिरंगा यात्रा शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पब्लिक पार्क में समाप्त होगी। आज की बैठक का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया। आज की इस बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, यात्रा संभाग समन्वयक विजय आचार्य, महेश व्यास, प्रभारी ओम सारस्वत, दीपक पारीक, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, महामंत्री नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मुंड, मोहन ढाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, भगवान सिंह मेड़तिया, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, विजय उपाध्याय, सवाई सिंह तंवर, शिव स्वामी, राधा देवी सियाग, आस्करण भट्टड़, नवरत्न घिंटाला, कुंभाराम सिद्द, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, मनमोहन सिंह, भगीरथ चांवरिया, देवीलाल मेघवाल, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, संयोजक वेद व्यास, शिव प्रजापत, सहसंयोजक राजाराम सीगड़, जसराज सिंवर, प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कन्हैयालाल सारस्वत, कपिल शर्मा, धर्मपाल डूडी, मुकेश सैनी, विशाल गोलछा, दिनेश चौहान, प्रकाश मेघवाल, प्रेम गहलोत, चंद्र मोहन जोशी, सोहन चांवरिया, सरोज भोभारिया, भंवरलाल जांगिड़, विनोद गिरी, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, राजश्री कछावा, मीना आसोपा, नारायण चोपड़ा, सुशील आचार्य, सरिता नाहटा, रमजान अब्बासी, अजय खत्री, राधा खत्री, अनुराधा आचार्य, अरुण सोलंकी, विमल पारीक उपस्थित रहे।

img 20250514 1301367789792910815836134 भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News