



Tp न्यूज। आज बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शहर और देहात बीजेपी की ओर से प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में बीजेपी के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। नोखा में विधायक बिहारी लाल विश्नोई के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। विश्नोई ने कहा कि सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। बीकानेर में शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान है और अपराध बढ़ रहे है। आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस अवसर पर बीजेपी नेता सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


