Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। होली के अवसर पर रंग और चंग की मस्ती के बीच बीकानेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन को अपने हाथों से ब्रेड पकोड़े बनाकर खिलाए।
भाजपा प्रत्याशी मेघवाल बीकानेर में विभिन्न आध्यात्मिक केंद्रों पर शुभकामनाएं देने पहुंच रहे थे। इसी क्रम में सादुलगंज स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में होली स्नेह मिलन आयोजन के पश्चात बाहर निकलते समय सामने ही स्थित रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजन की उपस्थिति को देखते हुए मेघवाल वहां पहुंच गए।
इस दौरान मिठाइयों और नमकीन के साथ होली का लुत्फ उठा रहे कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मंत्री मेघवाल ने भी बड़े स्नेहभाव के साथ अपने हाथों से गरमा गरम ब्रेड पकोड़े तले और उपस्थित जनता को खिलाए। मेघवाल के इस कदम से कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया और सभी ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मेघवाल ने होली की शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
इस दौरान प्रत्याशी मेघवाल के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और लोकसभा संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत, पूर्व जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, वरुण आचार्य, प्रकाशचंद मेघवाल, श्याम मोदी, रामकुमार व्यास, गिरिराज सिंह चारण, अशोक आचार्य,अर्जुन प्रजापत, काननाथ गोदारा, श्रवण बोबरवाल, सुनील कश्यप, नेमीचंद तंवर, आसुराम बोबरवाल, राजेंद्र लखेसर, जेठाराम गिरिराजसर सहित अनेक कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।