Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर। बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लाईफ मैनेजमेंट में हैप्पीनेस और मुस्कुराहट जिसने सीख लिए, उसके जीवन में कभी भी तनाव नहीं होता। जीवन की यह अतीव गूढ़ एवं प्रेरक बात बहुत वर्षों पहले आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्यालय बेंगलुरु आश्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने एक मुलाकात के दौरान उन्हें आशीर्वाद स्वरूप कही थी। श्री मेघवाल ने ये शब्द सोमवार, 25 मार्च को ट्रांसपोर्ट गली स्थित आर्ट ऑफ लिविंग कैंपस में आयोजित ईको फ्रेंडली होली समारोह में अभिव्यक्त किये। मेघवाल ने होली को भाईचारे का पर्व बताते हुए होली को प्रेम और सौहार्द का द्योतक बताया। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा इको फ्रेंडली होली का आयोजन बेहद सराहनीय प्रयास है। केवल गुलाल और फूलों से होली खेलना बहुत ही प्रशंसनीय है। मेघवाल ने बताया कि उन्होंने भी आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स का प्रशिक्षण लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि वे 2008 में चूरु जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत थे और इस दौरान उन्होंने चूरु जिले के सभी अधिकारियों को हैप्पीनेस कोर्स करवाया था। इस दौरान मेघवाल ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से जुड़े अनेक संस्मरण शेयर करते हुए सभी को होली की रंगबिरंगी शुभकामनाएं दीं तथा आर्ट ऑफ लिविंग फैमिली के साथ होली का आनंद लिया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर जोन के मीडिया समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि हंसी मजाक के नाम पर छेड़छाड़ और फूहड़ता इस कदर बढ़ गयी है कि लोग होली वाले दिन घरों से बाहर निकलने से ही बचते हैं। पिछले कुछ सालों से आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा ईको फ्रेंडली होली का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर के राजस्थान अपेक्स मेंबर राजेश मुंजाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र की गतिविधियों से रूबरू करवाया। इस मौके पर स्टेट टीचर्स कॉर्डिनेटर जितेंद्र सारस्वत के नेतृत्व में आर्ट ऑफ लिविंग, बीकानेर के डिवोटिज ने होली का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान गीत – संगीत – नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियां चलती रहीं और डिवोटिज थिरकते रहे। लगभग दो घंटे चले इस अनुपम आयोजन में साधना सारस्वत, गीता भटनागर, शीला चौधरी, रामदेव कुलरिया, दमयन्ती सुथार, राजकुमार भटनागर, मुकेश शर्मा, परताराम चौधरी, पृथ्वी सिंह, अरुण कुमार, तिलोक सोनी, प्रकाश शर्मा, कुशाल खत्री, प्रेम जोशी, भंवरी देवी सहित बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग के डिवोटिज उपस्थित रहे और ईको फ्रेंडली होली का आनंद उठाया।