




Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में तेज गर्मी का सितम तेज़ हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तीन दिन तक राहत नही मिलेगी। लेकिन 10 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है, जिसका हल्का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। 11 से 13 अप्रैल के बीच कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाने और गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।



7 से 9 अप्रैल तक दक्षिण-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
जबकि पूर्वी राजस्थान में यह 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 42.7 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से करीब 4.5 डिग्री ज्यादा है।

