Thar पोस्ट न्यूज। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, बिहार पंजाब उत्तर पश्चिम और उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. अब कड़ाके की ठंड के साथ-साथ 21 और 22 तारीख को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. वहीं, 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 21 तारीख से लेकर 25 दिसंबर तक शहर घना कोहरा छाया रह सकता है. इस बीच न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच सकता है।