Thar पोस्ट न्यूज जोधपुर। एक बार फिर अभिनेता सलमान खान और बिश्नोई समाज सुर्खियों मे हैं। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने एक टीवी चैनल को बातचीत में कहा कि सलमान खान अगर माफी मांगे, तो बिश्नोई समाज उन्हें क्षमा कर सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें मुकाम बीकानेर में आकर अपनी गलती कबूल करते हुए माफी मांगनी होगी. ऐसा करने के बाद बिश्नोई समाज के प्रबुद्धजन आपस में बैठकर निर्णय ले सकते हैं कि सलमान को अपने 29 नियमों के तहत माफी दे दी जाए।
यह है मामला : 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान सहित कई फिल्मी हस्तियों पर हिरण के शिकार का आरोप लगा था. यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. इस घटना को लेकर बिश्नोई समाज सलमान खान के खिलाफ है. सलमान खान, बाबा सिद्दीकी के करीबियों में से एक थे और सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है.।
सलमान खान को बिश्नोई समाज माफ करेगा या नहीं? इसी बात को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया का कहना है कि 27 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान को शर्तों के साथ माफ कर सकता है।