ताजा खबरे
FB IMG 16117523189951894 होली की रंगत : जमनादास कल्ला स्वांग मैरी रम्मत 25 को Bikaner Local News Portal देश, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में होली की रंगत शुरू हो गई है। परकोटे में होली के दिनों में बीकानेर में होने वाली रम्मतों का इन दिनों जोरशोर से रियाज चल रहे है। कलाकार ख्याल और चौमासों के अभ्यास देर रात तक कर रहे है। इसी कड़ी में स्थानीय चौथाणी ओझाओं के चौक में रम्मत उस्ताद कपिल देव के नेतृत्व में होने वाली जमनादास कल्ला का रियाज भी स्थित श्री हनुमान मंदिर में किया जा रहा है। रम्मत से जुड़े दिनेश ओझा ने बताया कि 25 मार्च की रात व 26 मार्च की सुबह होने वाली इस रम्मत का रियाज बसंत पंचमी से किया जा रहा है। जिसमें संरक्षक मींडा महाराज व वरिष्ठ रम्मत कलाकार एड मदन गोपाल व्यास के निर्देशन में देश विदेश के तत्कालीन विषयों पर व्यंग्य के बाण छोड़े जा रहे है। कवि पूनमचंद उर्फ जम्मू मस्तान द्वारा रचित ख्याल चौमासे का रियाज भी हो रहा है। उन्होनें बताया कि रम्मत का बड़ा गावणा 23 मार्च को रात 9 बजे चौथाणी ओझाओं में होगा। रियाज में वरिष्ठ कलाकारों के साथ युवा रवि,शंकर,शानू,नानू,विनोद,राहुल,कान्हा,राजा,मयूर,मनीष हिस्सा ले रहे है। नगाडा पर जगदीश उर्फ बंटी संगत दे रहे है।


Share This News