Tp न्यूज़। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कला साहित्य संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय रम्मत समारोह के तीसरे दिन आज हेडाउ मेहरी रम्मत जो मरुनायक चैक बीकानेर में आयोजित होती है उसका मंचन रम्मत के उस्ताद श्री अजय कुमार देराश्री के नेतृृत्व में किया गया, उक्त रम्मत मेें मुख्य रुप से श्री घेवर चंद भादाणी, श्री ताराचंद जोशी, श्री कुशालचंद पुरोहित आदि कलाकारो ने अपनी कला का प्रदर्शन कर रम्मत का मंचन किया। आज ही सुनारो की गुवाड में मंचित होने वाली स्वांग मेहरी का मंचन रम्मत के उस्ताद श्री लक्ष्मीनारायण सोनी के नेतृत्व में किया गया इसमें मुख्य रुप से श्री गौरीशंकर सोनी, विजय शंकर सोनी, सेवाराम सोनी आदि कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। रम्मत महोत्सव में तीसरी रम्मत के भट्ठडो के चैक में स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन रम्मत के उस्माद श्री भंवरलाल पुरोहित के नेतृत्व में किया गया । इसमें मुख्य रुप से श्री नवलकिशोर, श्री रविशंकर , श्री सुशील भादाणी आदि ने किया। रम्मत महोत्सव में चैथी रम्मत के रुप में बारहगुवाड चैक में मंचित होने वाली हेडाउ मेंहरी रम्मत का मंचन रम्मत के उस्ताद श्री शिवशंकर पुरोहित के नेतृत्व में किया गया। इसमें मुख्य रुप से श्री भेरवरत्न पुरोहित, राजकुमार रंगा, रामकुमार पुरोहित आदि कलाकारो ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री अर्जुनराम मेघवाल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे, उन्होनें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रम्मत महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने स्थानीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है, उन्होंने कहा कि बीकानेर में रम्मतों का एक गौरवमय इतिहास रहा है, वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने के कारण युवा पीढी इन कार्यक्रमों से दूर होती जा रही है, उन्होंने समस्त कलाकारों का आवहान किया कि वे बीकानेर की इस महान परम्परा को अक्षुण्ण अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया, आयोजन सचिव डाॅ बिठ्ठल बिस्सा ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विस्सृत रुप प्रस्तुत की, समापन समारोह में विश्वविद्यालय एवं कला साहित्य व सस्कृति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संजय धवन, प्रो. एस.के. अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, परीक्षा नियत्रंक डाॅ जे.एस. खीचड समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।डाॅ बिठ्ठल बिस्सा मीडिया प्रभारी