ताजा खबरे
IMG 20230227 195534 श्री प्रीति क्लब परिवार एवं दम्माणी परिवार बीकानेर का फागोत्सव Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। श्रीप्रीति क्लब परिवार की तरफ से दम्माणी परिवार के साथ मिलकर फाग-उत्सव  का रंगारंग-  संगीतमय  कार्यक्रम स्थानीय दम्माणी हैरिटेज, नथूसर दरवाजे के बाहर रखा गया. जिसमें समाज के लोगों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के संयोजन में लगे नारायण दास दम्माणी ने बताया कि इस बार होली का उत्सव  वृहद रुप में मनाने का निश्चय किया गया, ताकि समाज के नर-नारी होली जैसे पवित्र त्यौहार का आनंद ऊठा सके।
सर्व प्रथम गणेश बंदना के पश्चात भगवान श्री कृष्ण और राधिका के  मनमोहक स्वरूप के साथ उपस्थित जनमानस ने अबीर और गुलाल के साथ ही फूलों की होली खेली और जम कर नृत्य किया. फिर स्थानीय कलाकारों ने  फाग उत्सव का शमा बांधा. श्री प्रीति क्लब के सदस्य एवं गायक कलाकार भतमाल पेडीवाल, नारायण बिहानी, अनिता मोहता एवं मेहमान कलाकार राजकुमार सोनी, भटृड़ जी ने अपने सहयोगीयों के साथ पारंपरिक  गीतों को साज और आवाज के साथ पेशकर उपस्थित लोगों का मन जीत लिया.श्री दम्माणी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश दम्माणी और दम्माणी हैरीटेज के प्रमुख  ट्स्टी मदन मोहन दम्माणी एवं याज्ञवल्क्य दम्माणी ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया. कार्य क्रम के मध्य में लोगों ने सुस्वादु ठंडाई एवं अल्पाहार का लुफ्त उठाया और कार्य क्रम के अंत में सबने लजीज भोजन का आनंद लिया.
  फाग उत्सव में उपस्थित लोगों में प्रमुख सर्व श्री दाऊजी दम्माणी, बाबूलाल मोहता, मगन जी चांडक, द्वारका जी राठी, शशि मोहन मूंधडा, श्री राम सिंघी, सुशील थिरानी, किसन गोपाल सोमानी, बाबू भाई दम्माणी, राकेश जाजू, गोपीकिशन पेडीवाल, बलदेव मूंधडा, विनोद दम्माणी, सत्य नारायण राठी, घनश्याम कल्याणी,  सुनील दम्माणी, नारायण डागा, कालू जी राठी, महेश दम्माणी, गोपाल राठी,अशोक बागडी, प्रकाश दम्माणी, पवन राठी, हनुमान करनानी,बिमल दम्माणी, रघुवीर झंवर, शशी कोठारी,लक्ष्मी दम्माणी, निशा झंवर, लता मूंधडा, मिनू दम्माणी, प्रिया झंवर, प्रियंका भटृड़ आदि प्रमुख थे.समारोह के अंत में राहुल माहेश्वरी ने सब का धन्यवाद  किया।


Share This News