Thar पोस्ट न्यूज। सोशल प्लेटफार्म पर “बीकानेरी गर्ल” से फेमस मोनिका राजपुरोहित और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है। मोनिका ने आरोप लगाते हुए बताया कि बालोतरा में अपने शो लिए जा रही थी तब ये घटना हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आसोतरा मंदिर के पास 30-40 अज्ञात लोग ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने हथियारों से लैस होकर मोनिका के ड्राइवर युसुफ के साथ मारपीट की, मोनिका को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस वारदात के दौरान पीड़िता और उनके पिता को लात-घूंसों से पीटा गया।पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया । पीड़ित परिवार ने सुरेश राजपुरोहित, मोनु बना , एसएस टाइगर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अपहरण की साजिश का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई का पता लगा रही है।