Thar पोस्ट, न्यूज। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करने तथा तय सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा की रोकथाम के लिया लगातार टिकट चेकिंग की जा रही है। इसके अंतर्गत समय समय पर विशेष अभियान भी चलाया जाता है। वर्ष 2023-24 में बीकानेर मंडल ने माह अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक कुल 10 करोड़ 98 लाख रूपए का राजस्व टिकट चेकिंग से प्राप्त किया। इस तरह मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य 10 करोड़ 60 लाख रुपए को समय सीमा में प्राप्त किया। ये राजस्व 2,62,191 मामलो से प्राप्त किए ।
टिकट चेकिंग में की जा रही सख्ती इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जारी है। इस वर्ष माह अप्रैल 2024 में की गई टिकट चेकिंग में अनाधिकृत टिकट और अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के 24587 मामले दर्ज किए जिससे रेलवे को 01 करोड़ 11 लाख 34 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।