ताजा खबरे
श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) पुष्प होली उत्सव 14 कोजेएनवी में फागोत्सव मनायाबीकानेर: सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनेगा, मुख्यमंत्री ने दी सौगातेंविधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूज
IMG 20250312 WA0032 विधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी श्रीमती हीरा देवी कल्ला के निधन पर बुधवार को शोक जताया।
डागा चौक स्थित उनके आवास पहुंचकर विधायक ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उल्लेखनीय है कि श्रीमती हीरा देवी का गत दिनों निधन हो गया था। वे पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के अग्रज भ्राता स्व. श्री गोपाल लाल कल्ला की धर्मपत्नी थी।

इस मौके श्री जनार्दन कल्ला, श्री पूनम व्यास, श्री अनिल कल्ला, श्री पुरूषोत्तम कल्ला और श्री नरेन्द्र कल्ला सहित पूर्व मंत्री के परिजन मौजूद रहे। विधायक व्यास के साथ श्री भंवर पुरोहित व अन्य लोगों ने संवेदना जताई।


Share This News