


Thar पोस्ट न्यूज। दुर्घटनाओं से उद्योग जगत व्यथित – राठी
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के कार्यालय परिसर में गत दिनों में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इस सभा में दिवंगत आत्माओं को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी कहा कि बीकानेर में गत दिनों में कई ऐसी दुर्घटनाएं हुई है जिनमें एक ही परिवार के कई सदस्यों का देहान्त हो गया।



जिनमें देशनोंक के पास छः लोगों की श्रीडूंगरगढ के पास तीन लोगो की एवं शहर के वल्लभ गाॅर्डन इलाके में तीन लोगो के देहान्त की घटनाओं ने पूरे बीकानेर के लोगों को विचलित कर दिया है। सचिव संजय सांड ने कहा कि इन दुर्घटनाओं के साथ ही बीकानेर का जवान जो कोलायत के हदा गांव का निवासी था काल के क्रूर हाथों ने जवान को भी हमसे छीन लिया।
सीआरपीएफ बिहार में तैनात 24 वर्षीय पुखराज कडेला का हृदयघात से निधन की घटना न केवल मुझे अपितु बीकानेर के जनमानस को व्यथित किया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संवेदनाएं व्यक्त की जिनमें कमल बोथरा, भंवर राम कूकणा, रामनिवास गोदारा, महेन्द्र दूसाद, सुनील राठी, प्रेम शंकर जोशी, शांतिलाल कोचर, शंकर अग्रवाल, सुशील यादव, मनोज सोलंकी, विजय बाफना एवं मनोज कल्ला उपस्थित थे।