Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने होटल बसंत विहार मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक तथा बीकाजी ग्रुप के एमडी
श्री शिवरतन जी अग्रवाल
(फन्ना बाबू) के निर्देश अनुसार कुछ विचारों की सहमति से श्री शिवरतन अग्रवाल और पूर्व सचिव कन्हैयालाल बोथरा तथा अन्य पदाधिकारी के उपस्थिति मे अपना त्यागपत्र सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार कैलाश सैनी को सौंपा।
राठौड़ ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक श्री शिवरतन जी अग्रवाल के निर्देश अनुसार बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय की चाबी सरकारी विभाग के उप रजिस्टार कैलाश सैनी को सौंप दी है जिसमें कार्यालय मे जो चीज जहां पर है वही पर रखी है सारे सामान की और फ़ाइलों की सूची बना कर उप रजिस्टार कैलाश सैनी को सौंप दी है। आज की पूरी कारवाही मे रघुराज सिंह राठौड़ वेदप्रकाश अग्रवाल, मनोज सोलंकी किशन जोशी, महावीर प्रजापत उपस्थित थे।