ताजा खबरे
गणतंत्र दिवस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने किया ध्वजारोहणमौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनाया
IMG 20241023 101608 98 व्यापार उद्योग मंडल में अध्यक्ष पद मिले इतने नामांकन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज । बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नये अध्यक्ष का चुनाव के लिये शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद हेतु 4 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। अध्यक्ष पद हेतु मनमोहन कल्याणी, महावीर पुरोहित, जुगल राठी व रवि पुरोहित ने नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया है । गुरूवार को जारी अंतिम मतदाता सूची के उपरान्त 392 मतदाता नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। उप रजिस्ट्रार कैलाश चंद्र सैनी ने बताया कि 25 जनवरी को प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरांत वैध नाम निर्देशन पत्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवार 27 जनवरी को शाम 4 बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे तथा 28 जनवरी को आवश्यक हुआ तो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माडर्न मार्केट स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में मतदान होगा तत्पश्चात मतगणना कर अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।


Share This News