Tp न्यूज़। सुरपुरा स्थित ई-मित्र संचालक धनराज द्वारा नियम विरुद्ध शुल्क वसूलने पर ई मित्र केंद्र को 10 दिन के लिए निलंबित कर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।उपखंड अधिकारी नोखा सीता शर्मा ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की टीम द्वारा इस आधार केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र संचालक धनराज द्वारा आधार नामांकन हेतु 100 रुपए की राशि ली गई, जबकि यह सुविधा नियमानुसार निःशुल्क दी जाती है। इस पर ई मित्र केंद्र को 10 दिन के लिए निलंबित करते हुए 5000 का जुर्माना लगाने के साथ-साथ पाबंद करने की कार्रवाई की गई।
3 नगर पालिका क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ
पहले दिन श्रीडूगंरगढ़ और नोखा नगर पालिका से 2-2 नामांकन दाखिल हुए
बीकानेर। नगर पालिका आम चुनाव 2021 की लोक सूचना जारी होने के प्रथम दिन सोमवार को जिले की दो नगर पालिका क्षेत्र से 4 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जबकि एक नगरपालिका क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता मेहता ने बताया की नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के प्रथम दिन नोखा नगरपालिका व श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका से दो-दो अभ्यर्थियांे ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि देशनोक नगर पालिका क्षेत्र से प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 15 जनवरी है, प्रत्येक दिवस पर प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र संबंधित नगर पालिका में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।