ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 39 आधार सीडिंग में लापरवाही, राशन डीलर का प्राधिकार पत्र निलम्बित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर, आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला रसद अधिकारी, बीकानेर प्रथम यशवंत भाकर ने बीकानेर तहसील के जयमलसर स्थित उचित मूल्य  दुकान के राशन डीलर तुलछाराम मेघवाल का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया है। जिला रसद अधिकारी, बीकानेर प्रथम भाकर ने बताया कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘ के अन्तर्गत  जिले में सभी ब्लॉक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य चल रहा है। जिन उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, उन्हें अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर राशन कार्ड से जुड़वाया जाना आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी भाकर ने रविवार को बीकानेर तहसील के जामसर, खींचीया, दाउदसर, कावनी, जयमलसर की उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया और उचित मूल्य दुकानदारों को अपने क्षेत्राधीन  उपभोक्ताओं के आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोड़ने के आधार सीडिंग कार्य में पूरी गंभीरता बरतने और प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। भाकर ने बताया कि जो उचित मूल्य दुकानदार आधार सीडिंग में लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरूद्ध सख्तर कार्यवाही की जाएगी। रविवार को जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय  भागूराम महला ने लूणकरणसर में नाथवाणा, मलकीसर और ढाणी पाण्डूसर स्थित उचित मूल्य् दुकानों का निरीक्षण किया और ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत आधार सीडिंग की अनिवार्यता व महत्ता के मद्देनजर सीडिंग कार्य हेतु निर्देश प्रदान किए। इससे पूर्व शनिवार को दो राशन डीलरों का प्राधिकार पत्र निलम्बित किये जा चुके हैं। आधार सीडिंग में लापरवाही के चलते दो दिनों में 03 राशन डीलरों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किए जा चुके हैं।


Share This News