ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20201205 WA0121 जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूकता रथों को किया रवाना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर, 5 दिसम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ने देश के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है। इसके लिए पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए । मेहता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाते हैं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी जानी चाहिए जिससे कि पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में जिले के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्राधिकार में 6 दिसम्बर रविवार को यह विशेष अभियान मतदान केन्द्रों पर बी एल ओ सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे । मेहता ने कहा कि जागरूकता रथ गीत-संगीत के माध्यम से पात्रों को बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करेंगे ।
इस दौरान आवेदन किया जा सकता है । इस दौरान पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति इसके प्रति जागरुक हो तथा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। मेहता ने कहा कि इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बीएलओ को अपना काम पूर्ण गंभीरता से करना होगा तथा यह तय करना होगा कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार हों। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 1 जनवरी 2021 को या उसके पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे, वे मदताता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6 A में आवेदन कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि अभियान की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है । इन सभी प्रयासों के पीछे यही उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से नहीं छूटे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा माॅनिटरिंग की प्रभावी व्यवस्था की गई है ।स्वीप गतिविधियों के प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ युवा मतदाताओं को जोड़ने में सहायक होंगे ।


Share This News