ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 30 श्रीकोलायत के लिए 2.50 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति, ऊर्जा मंत्री के प्रयास रंग लाये * यूरिया स्टॉक का आकस्मिक निरीक्षण ** मुरलीधर व्यास कॉलोनी में दिखी नील गाय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर, 16 जनवरी। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से जिला खनिज फाउंडेशन कोष (डीएमएफटी) के तहत विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 2 करोड़ 50 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलायत के विस्तार मय 3 अतिरिक्त हॉल निर्माण कार्य के लिए 50 लाख, राउमावि कोटड़ी नवीन कक्षा-कक्ष, सभागार के निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य के लिए 30 लाख, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय झझु में नवीन कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए 40 लाख, ग्राम पंचायत मढ़ में खेल मैदान निर्माण के लिए 20 लाख, हिंगलाज माता मंदिर तक 500 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अक्कासर में खेल मैदान निर्माण के लिए 20 लाख, राउमावि दियातरा में 4 हॉल, बरामद मय शौचालय के लिए 40 लाख तथा राउमावि मण्डाल चारणान में दो हॉल मय बरामद का निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने किया यूरिया स्टॉक का औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
Thar पोस्ट, बीकानेर, 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने रविवार को उर्वरक आदान विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण किया और यूरिया की आवक, वितरण और उपलब्धता की जानकारी ली।
धोजक ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर रोड स्थित लक्ष्मी एग्रो सहकारी समिति, बीकानेर फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति, किसान एग्रो एजेंसी, श्री राम एग्रो एजेंसी तथा कृषक विकास सहकारी समिति के गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान लक्ष्मी एग्रो सहकारी समिति में इफको के लगभग 500 तथा श्री राम एग्रो एजेंसी में इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के लगभग एक हजार बैग पाए गए। यह बैग रविवार को ही प्राप्त हुए थे। धोजक ने हिदायत देते हुए कहा कि यह यूरिया किसानों को कृषि विभाग के कार्मिकों की मौजूदगी में पूर्ण पारदर्शी तरीके से सोमवार को वितरित किया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले भर में औचक निरीक्षण की यह कार्यवाही आगामी कुछ दिनों तक नियमित रूप से की जाएगी तथा किसी स्तर पर अनियमितता सामने आई तो संबंधित डीलर के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
धोजक ने कहा कि प्रत्येक उर्वरक आदान विक्रेता स्टॉक रजिस्टर संधारित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि यूरिया का वितरण पोस मशीन से ही किया जाए। वितरण के दौरान कृषक से बिजली बिल तथा आधार कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए तथा किसी भी किसान को निर्धारित सीमा से अधिक यूरिया वितरित नहीं किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, सहायक निदेशक रामकिशोर मेहरा, कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा साथ रहे।

img 20220116 wa01519188930566232673833 श्रीकोलायत के लिए 2.50 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति, ऊर्जा मंत्री के प्रयास रंग लाये * यूरिया स्टॉक का आकस्मिक निरीक्षण ** मुरलीधर व्यास कॉलोनी में दिखी नील गाय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में नील गाय

Thar पोस्ट, बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में आज नील गाय देखी गई। भोजन व पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों में वन्यजीव।
नीलगाय को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे लोग। प्रोफेसर अनिल छंगाणी ने दी जानकारी।

img 20220116 wa01238387988391583880113 श्रीकोलायत के लिए 2.50 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति, ऊर्जा मंत्री के प्रयास रंग लाये * यूरिया स्टॉक का आकस्मिक निरीक्षण ** मुरलीधर व्यास कॉलोनी में दिखी नील गाय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News