ताजा खबरे
IMG 20211215 WA0129 जरुरतमंद लोगों को मिलेगा संबल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। मानसिक रूप से बीमार, जरुरतमंद, बेसहरा लोगों को अब सहारा और आसरा मिलेगा। इसके लिए मां का आंचल फाउण्डेशन ने कदम बढ़ाया है। मंगलवार रात को आनंद निकेतन में फाउण्डेशन के कार्यालय के शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी दौरान फाउण्डेशन के बैनर का विमोचन भी अतिथियों ने किया। फाउण्डेशन का प्रधान कार्यालय रामनाथ कुटिया, सुजानेदसर में रहेगा। संस्थापक व अध्यक्ष मंजू गोस्वामी ने बताया कि लंबे अर्से से उनकी यह तमन्ना थी कि सड़कों पर जो मानसिक बीमार, पागल प्रवृत्ति, असहाय, जरुरतमंद जो भटकते हैं, इस तरह के लोगों की मदद करने के लिए एक ऐसी संस्था खड़ी की जाए। ताकि इन बेसहारा लोगों को सहारा दिया जा सके। उसी कड़ी में ‘मां का आंचल फाउण्डेशन की नींव रखी गई है। इसका कार्यालय खोला गया है, जल्द ही इसमें सभी के सहयोग से शिवबाड़ी क्षेत्र में भवन निर्माण कराया जाएगा।

भामाशाह ने दिखाई दरियादिली…
इस फाउण्डेशन के भवन के लिए भामाशाह व समाजसेवी माधवसिंह ने दरियादिली दिखाते हुए मंजू गोस्वामी को भूमि मुहैया कराई है।
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं…
कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने एक स्वर में इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर धर्म गुरू जमील अहमद ने कहा कि जरुरतमंद की खिदमत करना, मानव सेवा करने से बड़ा कुछ और हो ही नहीं सकता। जीवन में ऐसी सेवा करने के मायने दुनिया बनाने वाले मालिक की सेवा करना है। ग्रंथी गुरुवीन्द्र सिंह ने का संस्था ने बहुत ही सराहनीय कार्य करने जा रही है। मौलाना इमरान साहब ने कहा कि वे दुआ करते है कि मालिक इस फाउण्डेशन का बीडा उठाने वाली मंजू गोस्वामी को हौंसला, ताकत और मजबूती प्रदान करें, ताकि यह नेक कार्य को पूरी निष्ठा से कर सके। पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि सभी मजहब सिखाते है कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है, मानव सेवा ही कर्म है, मंजू गोस्वामी ने जो बीडा उठाया है, उसमे हर संभव सहयोग करेंगे। ताकि जरुरतमंदों की मदद के लिए यह फाउण्डेशन मजबूती के साथ खड़ा हो सके। कार्यक्रम सेवानिवृत्त आईपीएस मदन मेघवाल ने कहा कि मादव सेवा करना मुश्किल होता है। उन्होंने फाउण्डेशन के लिए हर तरह का सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सरस डेयरी के चेयरमैन नेपाराम जाखड़ ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता मिलन गहलोत ने कहा कि मां ही होती है जो नींव होती है, इसके बिना दुनिया शून्य है। तो सेवा करने का जज्बा लिए बहिन मंजू गोस्वामी ने जो पहल की है, वो सराहनीय है। सुरेन्द्र के व्यास ने भी विचार रखें। साध्वी सत्यस्वरूपा, पार्षद अभिषेक गहलोत कार्यक्र में मौजूद रहे।
यह भी हुए शामिल…
कार्यक्रम में अब्दुल रहमान लोदरा, विक्की सैनी, प्रेमरतन जोशी(पट्टू सा)पिंकी सेन, संतोष सोनी, आशा स्वामी, मनोज चौधरी, इस्माइल खिलजी, मुमताज सहित गणमान्य लोगों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान असहाय संस्था के राजकुमार खडग़ावत व उनकी पूरी टीम का अतिथियों ने सम्मान किया। संचालन जवाहर जोशी ने किया।


Share This News