ताजा खबरे
IMG 20210515 WA0241 बीकानेर होगा सैनिटाइज, लिया संकल्प Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट।।राजस्थान यूथ क्लब के द्वारा संकल्प पूरे बीकानेर में होगा सैनिटाइजर राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता व बीकानेर पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही द्वारा आज सैनिटाइजर ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  ओर कहा कि पूरे बीकानेर जिले के 80 वार्डों में राजस्थान यूथ क्लब की पूरी टीम के द्वारा सैनिटाइजर किया जाएगा। इस कोरोना लड़ाई में हम सब बीकानेरवासी को मिलकर लड़ना है उसी के लिए एक छोटी सी पहल की है। इस कार्यक्रम में मूलचंद मारू, जयदीपसिंह जावा, उमेश पुरोहित, गजेंद्रसिंह सांखला, हँसराज बिशनोई, कुलवीर सियाग, मेघराज तँवर, प्रदीप चौधरी, कमल चावरिया, रियाज पठान, राम मारू, भंवरलाल, मुकेश मारू, हनुमान लीलावात, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
     
               


Share This News