ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 21 पीबीएम हॉस्पिटल के कैंसर रिसर्च सेंटर में आज हुआ यह कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में संजीवनी लाईफ बियोण्ड कैंसर संस्थान की ओर से कैंसर जागरूकता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर, पीबीएम के सभागार में किया गया। इस अवसर पर वैश्विक माहामारी कोरोना काल के दौरान मानवता की सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स और संस्थाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर सुरेन्द्र बेनीवाल ने बोलते हुए कहा कि समूचे विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख लोगों की मौत कैंसर रोग के कारण होती है। किसी भी बीमारी से मरने वालों की यह संख्या दूसरे नम्बर पर है। हमारे खानपान और जीवनशैली में समन्वय बैठाकर हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं। बेनिवाल ने कहा कि धुम्रपान और अल्कोहल का सेवन छोडकर के इस खतरे से काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस अवसर पर बोलते हुए कैंसर अस्पताल के निदेशक डाॅ एम बार बरडिया ने कहा कि पूरे देश में कैंसर रोग के इलाज के लिए आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर ऐसा विश्वसनीय संस्थान है जहां देश के विभिन्न राज्यों से कैंसर के रोगी यहां उपचार के लिए आते हैं। मेडिकल काॅलेज बीकानेर के पूर्व प्राचार्य डाॅ एच एस कुमार ने इस अवसर पर उद्बोधन देते हुए कहा कि कैंसर रोग से डरने की नहीं जागरूकता की आवश्यकता है, अगर यह रोग अपने प्राथमिक स्तर पर पहचान कर लिया जाय तो इसका इलाज संभव है। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाॅक्टर परमेन्द्र सिरोही ने कहा कि सामान्य अवस्था में बीमारी या रोग को पनपने देने से रोकना ही हमारी सच्ची जागरूकता है। किसी भी रोग को हल्के में न लेते हुए उसके निदान के लिए तुरंत चिकित्सकीय परामर्श कर लिया जाए तो किसी भी रोग की गंभीरता से बचा जा सकता है। जिला उद्योग के संघ के अध्यक्ष द्वारका पच्चीसीया ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बीकानेर के भामाशाहों की प्रशंसा की और पीबीएम के विकास में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। राजस्थान वूलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि बीकानेर में दानवीरों की कमी नहीं है, हर द्वार पर दाता है इसलिए जब भी शहर में कोई आपत्ति आई है तो बीकानेर शहर के दानवीरों ने और आम नागरिक ने दिल खोलकर हर संभव मदद की है। आज शोसल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं है बल्कि फिजीकल डिस्टेंस की जरूरत है। वूलन एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्ला ने कहा कि उनका संगठन असहाय लाचार रोगियों की हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।
सेमिनार का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया गया। संजीवनी संस्थान का परिचय और पूरे देश में कैंसर रोगियों को दी जाने सहायता के बारे में विस्तार के जानकारी संजीवनी संस्थान के बीकानेर समन्वयक अभिषेक जोशी ने दी। इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना काल में बीकानेर शहर में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इनमें बीकानेर फाउण्डेशन, जिला उद्योग संघ, रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, बालचंद्र राठी ट्रस्ट, प्रोफेसर अशोक आचार्य चेरिटेबल ट्रस्ट सहित विकास हर्ष, जयनारायण बिस्सा, विक्रम व्यास, मुकेश दत्त आचार्य, जूली कंवर, मीनाक्षी भाटिया, सुधा पारीक, नौशाद अली, ज्योतिप्रकाश रंगा, डाॅ शिवकुमार जोशी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब यूनिवर्सल के रिषीराज थानवी, लायन्स क्लब उडान की अर्चना थानवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन की अध्यक्षा विता गौड ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
अभिषेक जोशी


Share This News