TP न्यूज़। भारत माता के लाडले सपूत अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने कच्ची बस्तियों में जाकर वस्त्र वितरण का कार्य किया
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि जिस तरह नेताजी के जीवन का उद्देश्य निहित था कि आपके होते हुए किसी भी जरूरतमंद का कार्य सम्पूर्ण हो तो आपका होना सार्थक है अन्यथा जीवन व्यतीत तो जानवर भी करते है उनके जीवन मे आध्यात्म और दर्शन का विशेष महत्व है अगर दूसरे अर्थों में कहा जाए कि नेताजी खुद अपने आप मे एक संपूर्ण तीर्थ है तो कोई अतिश्योक्ति नही है सचिव आर के शर्मा ने कहा कि अंग्रेजी दासता से भारत को मुक्त करवाने के लिए नेताजी के अहम योगदान है उनके जीवन और बताये मार्ग से अनेक युवा आज भी प्रभावित है और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते है प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था उनके जीवन का सार है कि आपके होते अगर मातृभूमि पर कोई आंच आये तो आपके लिए मातृभूमि पर न्योछावर होना ही सपूत होने का प्रमाण है
वस्त्र वितरण कार्यक्रम में सत्यदेव शर्मा,पुरषोत्तम सेवक जितेंद्रभोजक, अश्वनी सावलेरा, नताशा वत्सस,खुश भोजक, मानसी और ध्रुविका मौजूद थे