ताजा खबरे
IMG 20220324 WA0178 राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय चौपड़ा कटला के नवीन भवन में स्थानांतरित ** निःशुल्क हाइजनिक किट वितरित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। आज राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय गोगागेट रानीबाजार बीकानेर के औषधालय के जनता क्लिनिक परिसर चोपड़ा कटला में स्थानांतरित हो जाने पर आयुर्वेद औषधालय विभाग के डॉ.गोविंद ओझा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी एवं प्रधानाचार्य कमल भारद्वाज को चाबी सुपुर्द की गई | पूर्व में यह डिस्पेंसरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानीबाजार बीकानेर में संचालित की जा रही थी | नवीन स्थानांतरित आयुर्वेद औषधालय भवन का निर्माण परदेशियों की बगेची के प्रबंधक राजीव शर्मा एवं दिनेश वत्स, राजीव मित्तल परिवार एवं भामाशाहों द्वारा करवाया गया और आयुर्वेद विभाग को निशुल्क सुपुर्द किया गया है | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अतिरिक्त शिक्षा निदेशक सुनील बोड़ा, नरेश मित्तल, समिति सदस्य प्रदीप भारद्वाज, मनोज कल्ला, प्रमोद शर्मा, भानू वत्स, अजय गर्ग, दिनेश भारद्वाज, योगेश भार्गव, मंजू कुमारी चारण सहित समिति के सभी मुख्य सदस्य उपस्थित हुए |

Thar पोस्ट। बीकानेर। इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में सुजानदेसर में सैकड़ों महिलाओं को निशुल्क हाइजनिक किट वितरण किये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी थें तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् ओमप्रकाश सारस्वत थें ।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि आनन्द मय जिंदगी जीने के लिए शरीर में साफ़ सफाई के साथ- साथ नियमित रूप से मंजन करते रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि नियमित नहाना, घर की सफाई एवं घर के बाहर भी साफ सफाई रखने की जिम्मेदारी आदमी की खुद की है जिसे जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि खुद से गली से मोहल्ला से शहर साफ़ सुथरा होगा ।

इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के सचिव विजय खत्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक किट निशुल्क दिया गया है जिसमें दस साबुन, चार दंत ब्रुश, चार पेस्ट, शरीर पर लगाने का तेल एवं दो रेजर किट में उपलब्ध करवायें गये हैं । खत्री ने बताया कि किट में उपलब्ध सामग्री के उपयोग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया है उन्होंने बताया कि सोसायटी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु अवधि प्रशिक्षण भी दे रही है ।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि गंगाशहर क्षेत्र में रेडक्राॅस सोसायटी के तत्वावधान में उल्लेखनीय योगदान दिया है ।
कार्यक्रम में रेखा मोहता, अनुदेशक कान्ता गहलोत ने भी विचार व्यक्त किये ।

img 20220324 wa01664273278152304971666 राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय चौपड़ा कटला के नवीन भवन में स्थानांतरित ** निःशुल्क हाइजनिक किट वितरित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News