Thar पोस्ट न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे बीकानेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस करेंगे।मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष शनिवार को प्रातः 10.30 बजे महारानी महिला विद्यालय, सिटी विद्यालय एवं राजकीय सुदर्शना कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा प्रातः 11.30 बजे बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 2.15 बजे सड़क मार्ग से जयपुर को प्रस्थान करेंगे।
तेरह महीनों से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं का होगा सत्यापन
Tp न्यूज़। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित उन उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा जिन्होंने 13 माह की अवधि में राशन प्राप्त नहीं किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी उपखंड अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि सात दिनों में इन उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान स्थाई पलायन एवं दोहरे राशन कार्ड पाए जाने पर संबंधित अधिकारी उन्हें हटाने की कार्यवाही करेंगे। इसी तरह किसी उपभोक्ता द्वारा स्वेच्छा से नाम हटाने का निवेदन करने पर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ‘नो’ की श्रेणी में परिवर्तित करने की कार्रवाई करनी होगी।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी
तीसरी एवं दसवी बटालियन (आरएसी ) द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। सफल परीक्षार्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया गया है। शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में नियत तिथि के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अलग से अवगत करवाया जाएगा।