ताजा खबरे
IMG 20230921 WA0145 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के 21 दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 21 दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि नव प्रवेशित छात्रों को नए शैक्षणिक वातावरण में समायोजित करने और छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.अंबरीष शरण विद्यार्थी द्वारा की गई, इस अवसर पर कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में एडमिशन लेने वाले नए छात्र-छात्राओं को यहां के माहौल और नए वातावरण में सहज और समायोजित महसूस करवाना हैं। यह प्रोग्राम उन नए छात्रों को अपने -अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देता है जिससे उनके अंदर कॉलेज के पहले दिन से ही आत्मविश्वास जगे। कॉलेज में दाखिला लेते ही वह अपने करियर की पहली सीढ़ी चढ़ना शुरू करते हैं। ऐसे में सही मार्गदर्शन और प्रेरणा इन छात्रों के इस शुरुआती कदम में काफी महत्वपूर्ण योगदान रखते हैं। ताकि विद्यार्थियों को सुगमता मिल सके और वह नए कॉलेज के परिवेश में ढल सकें। विद्यार्थी एक स्वस्थ दैनिक दिनचर्या स्थापित करें और साथ-साथ संकाय और छात्रों के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ावा दें।एकाग्रता सफलता का मूल मंत्र है। अध्ययन और अध्यापन दोनों ही व्यवहारिक होने चाहिए।

बिट्स पिलानी से प्रो.अनुपम सिंघल ने वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट की नई तकनीकों के बारे में बताया। डिस्ट्रिक्ट जज श्री बरकत अली,श्री नरसिंह जी,एडीजे श्रीमति रैना जी ने विद्यार्थियो को साइबर क्राइम, एंटीरेगिंग, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट आदि की विस्तृत जानकारी दी। बीटीयू के एल्युमिनी इंजीनियर दिनेश चोटिया ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी तक की सफल यात्रा का अनुभव साझा किया। छात्रों को सफलता के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए और कहा की अपने क्षेत्र में कैसे अपने आप को निखारा जा सकता है। यदि खुद में आत्मविश्वास हो तो अपने उद्देश्य में कामयाब हो सकते है। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा भी सत्र में उपयोगी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान कई गतिविधियां रखी गई थी जिनको डा.प्रीति पारीक एवं डा. भूमिका खत्री एवम मीनाक्षी खत्री ने संभाला। डा. गायत्री शर्मा ने कैंपस की विजिट कराई जिससे विद्यार्थिओ को प्रत्येक लैब, क्लॉस रूम, प्रशासनिक ब्लॉक से अवगत कराया। ताकि अपनी किसी समस्या का समाधान आसानी से कर सके।इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं का पुरुस्कार वितरण किया गया। डा. अनु शर्मा एवं महेश मेहरा कार्यक्रम संचालक ने विद्यार्थियो के अनुभव को साझा किया और और कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य पाठ्यक्रम में शामिल नए छात्रों को नए शैक्षणिक वातावरण में समायोजित करने और आरामदायक महसूस करने में मदद करना होता है। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के स्वरूप एवं इसे पूरा करने के बाद कैरियर संवारने के मिलने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी दी।


Share This News