Thar posts न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस गांधीनगर स्थित निर्माणाधीन जिला कार्यालय में पूर्ण उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ साथ भारत माता का पूजन और भव्य आरती, सांकेतिक रूप से बनाए गए शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, वरिष्ठ नेता मुमताज अली भाटी, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, विजय आचार्य,अनिल शुक्ला,नरेश नायक इत्यादि उपस्थित रहे।
जिला मंत्री मनीष आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष आरती और पूजन किया गया तथा सांकेतिक शहीद स्मारक पर भारत और चीन की सेना में गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सैनिकों, कोरोना त्रासदी के दौरान असमय प्राण गंवाने वाले देशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
समारोह में भारतीय जनता पार्टी शहर के आठों मंडलों के अध्यक्ष जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, नया शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश महात्मा, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा का कोरोना संकटकाल के दौरान उल्लेखनीय सेवाकार्यों हेतु सम्मान किया गया।
मंडल अध्यक्षों के साथ-साथ ही समारोह में विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी कोरोना महामारी के दौरान उल्लेखनीय मानव और पशु-पक्षी सेवा कार्यों के लिए सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों में श्री भतमाल पेडीवाल,श्री सुशील अग्रवाल,श्रीमती रजनी कालरा,श्री भगत सिंह हलवाई,श्री संजय सेठिया,श्री दिनेश लखाणी,श्री श्याम सोनी, श्री रमेश व्यास,श्री शंकरलाल मेहरा,श्री किशन सिंह खींची,श्री हरविन्द्र सिंह कपूर,श्री जगदीप ओबेराय,श्रीमती मधु खत्री,श्री लक्ष्मीनारायण,श्री देवकिशन,श्री जितेन्द्र सिंह पड़िहार,श्री गणेश आचार्य, श्री रघुवीर प्रजापत, श्री कवि आचार्य इत्यादि सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने देश की आन बान और शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं का वर्णन किया और भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने का संकल्प करने का आह्वान किया। संचालन जिला मंत्री मनीष आचार्य ने किया।
एक प्राइवेट सहित 12 शहरी व 20 ग्रामीण बूथों पर हुआ कोविड-19 टीकाकरण
2294 के लक्ष्य के विरुद्ध 96 प्रतिशत उपलब्धि के साथ 2204 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
233 वैक्सीन वायल उपयोग में लाई गई। पीबीएम व फोर्ट डिस्पेंसरी सहित 10 केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे टीकाकरण करवाने1274 महिला व 930 पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों को लगी वैक्सीन
रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति
रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति वार्ड नंबर 65 का 50 की ओर से नेमिनाथ गार्डन में झंडारोहण कर देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी गई और आयोजन धूमधाम से मनाया गया ।जवाहर पार्क में पतंजलि योग केंद्र द्वारा 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ सुषमा बिस्सा को सम्मानित किया गया ।हिमालय परिवार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस झंडारोहण करते हुए मनाया गया ।